Mehfil 3.0 : Celebrating Women in Poetry


Details
https://chat.whatsapp.com/Ls7ttQl4ViJ7UwCP2g1H0d
Join the temp whatsapp group for smooth communication
Join us for the third edition of MEHFIL, presented by Aavirbhaav Kaavya Manch, as we come together to honor the timeless beauty of poetry.
This special gathering is dedicated to celebrating Women in Poetry, featuring soul-stirring recitations and thought-provoking discussions about their profound impact on the world of verse.
We invite you to bring your own original poems to life, offering a platform for both budding and seasoned poets to showcase their talent and creativity.
Immerse yourself in an afternoon of poetic brilliance, meaningful conversations, and a shared love for the written word. Let your voice find its place at Aavirbhaav Kaavya Manch, where words connect hearts and minds.
Note: Poetries from languages other than Hindi/Urdu are also welcome.
कभी रिमझिमाती बारिश में जो निकलें फरफराती फटफटिया लिये, कहीं शहर की पहुंच से दूर, लब-ए-सड़क पर अक्सर एक भुट्टे वाला मिला होगा। रफी और किशोर की आवाज़ आती है उसकी जेब से और हाथ से पुदीने की चटनी की भीनी महक। मौसम, मौसीक़ी और लज़्ज़त की क्या ग़ज़ब जुगलबंदी है और क्या ग़ज़ब है ये एहसास।
ऐसा ही कोई एहसास कुछ कवितायें दे जाती हैं, कुछ ऐसा ही सुरूर किन्हीं ग़ज़लों में है। एक गुच्छा है अश'आरों का, मुक्तकों का, जिसे जितनी दफ़ा चखो हर बार नया स्वाद उठता है। बड़ी लज़ीज़ होती है ऐ दोस्त! दावत-ए-अदब।
"आविर्भाव कविता मंच" के माध्यम से कोशिश यही है कि कुछ नज़्में, कवितायें चखें और औरों को भी चखायें, ज़िंदगी में कुछ ज़ायके लाएँ। कुछ मीठे, कुछ खट्टे, कुछ हंसायें-गुदगुदाऐं और कुछ जो बस दिल को निचोड़ जायें।
और ऐसे में कुछ ज़ायके अगर आपके खुद के भी हों तो महफ़िल में चार चाँद चमक जायें। स्वागत है महफ़िल में।

Mehfil 3.0 : Celebrating Women in Poetry