'क' से कविता, पुणे- अठारहवीं बैठक

Hosted By
Sumit M.

Details
कविताओं से सजी एक शाम, अपने प्रिय कवियों के नाम।
हिन्दी कविता की महफ़िल में आएं और पढ़िये अपने प्रिय कवि या कवियों की दिल छू लेने वाली कवितायें या अपने किसी महबूब शायर के अशआर.. बस शर्त ये है कि शाम हंगामाख़ेज़ होनी चाहिए।
आप भी आइये और अपने करीबियों को भी लाइए। लेकिन कुछ ज़रुरी बातों पर गौर करना न भूलियेगा ..
- यहाँ अपनी कविताओं को नहीं पढ़ना है।
- अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को भी 'हाईलाईट' नहीं करना है।
- हम जानते हैं कि आप सब बेहद ख़ास हैं इसलिए अपनी उपलब्धियों का जखीरा नहीं खोलना है।
- साहित्यिक राजनीति से जुड़े मुद्दों पर यहाँ कोई चर्चा नहीं होनी है।
- युवा साथियों को ज़्यादा से ज़्यादा आमंत्रित करना है।
- अपनी पसंद की कविताओं को पहले से छाँट कर लेकर आयें।
-आपका कवि होना ज़रूरी नहीं और कवि होने की मनाही भी नहीं है। - यहाँ पर सभी पाठक कविता प्रेमी हैं और यही उनकी विशेषता है इसीलिये किसी को किसी कसौटी पर खरा उतरने के निरर्थक प्रयास करने की कोई ज़रुरत नहीं।
- धर्म, अध्यात्म, आदि कविताओं से बचना है।
इस बाबत आपको कोई जानकारी चाहिए तो निम्नलिखित नम्बर पर सम्पर्क कीजिए:
सुमित - +91-8901074808
निशांत - +91-9820280028
आप आ रहे हैं ना? :)
इंतज़ार में ..
'क' से कविता, पुणे परिवार (https://www.facebook.com/Hindi-Studio-Pune-1185650384825284/)

क से कविता - Hindi Poetry
See more events
Inscape Cowork Pvt Ltd
37B, C Ln · Pune, Ma
'क' से कविता, पुणे- अठारहवीं बैठक