'क' से कविता, पुणे- उन्नीसवीं बैठक - Online Meetup

Hosted By
Sumit M.

Details
दोस्तों, इस नाजुक समय में हम घर से बाहर तो नहीं जा सकते लेकिन तकनीक की इस अद्भुत दुनिया ने सभी दूरियाँ ख़त्म कर दी हैं। 'क' से कविता की मण्डली ने निश्चय किया है कि इस बार की बैठक में हम सब अपने-अपने घरों में रह कर हिस्सा लेंगे। जी हाँ! इस बार की बैठक हम ऑनलाइन करेंगे।
यूँ तो आपको नियम मालूम ही होंगे, लेकिन फिर भी नीचे दोहराना चाहेंगे:
- यहाँ अपनी कविताओं को नहीं पढ़ना है।
- अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को भी 'हाईलाईट' नहीं करना है।
- हम जानते हैं कि आप सब बेहद ख़ास हैं इसलिए अपनी उपलब्धियों का जखीरा नहीं खोलना है।
- साहित्यिक राजनीति से जुड़े मुद्दों पर यहाँ कोई चर्चा नहीं होनी है।
- युवा साथियों को ज़्यादा से ज़्यादा आमंत्रित करना है।
- अपनी पसंद की कविताओं को पहले से छाँट कर लेकर आयें।
-आपका कवि होना ज़रूरी नहीं और कवि होने की मनाही भी नहीं है। - यहाँ पर सभी पाठक कविता प्रेमी हैं और यही उनकी विशेषता है इसीलिये किसी को किसी कसौटी पर खरा उतरने के निरर्थक प्रयास करने की कोई ज़रुरत नहीं।
- धर्म, अध्यात्म, आदि कविताओं से बचना है।
सुरक्षा कारणों से हम link पब्लिक नहीं कर रहे हैं। अगर आप बैठक में शामिल होना चाहें तो कृपया निम्नलिखित नम्बर पर सम्पर्क कीजिए:
सुमित - +91-8901074808
इंतज़ार में ..
'क' से कविता, पुणे परिवार (https://www.facebook.com/Hindi-Studio-Pune-1185650384825284/)

क से कविता - Hindi Poetry
See more events
Online event
This event has passed
'क' से कविता, पुणे- उन्नीसवीं बैठक - Online Meetup