Skip to content

Welcoming Raju Jaat, A rider who completed 8000KM in 33 days!

Photo of Pankaj
Hosted By
Pankaj .
Welcoming Raju Jaat, A rider who completed 8000KM in 33 days!

Details

बीकानेर के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि *शहर के साहसिक युवा राइडर राजू जाट 33 दिन एवं 8000 किमी की कश्मीर से कन्याकुमारी राइड के बाद बुधवार 23 अगस्त 2017 को बीकानेर वापस आ रहे हैं।

  • राजू जाट बीकानेर शहर के ही नहीं देश के संभवतः पहले राइडर हैं जिन्होंने 100 cc की कम इंजन क्षमता की मोटरसाइकिल के साथ यह साहसिक कार्य कर दिखाया है।

राजू जाट ने यह राइड मात्र 22 वर्ष की आयु में ही पूरी कर युवाओं को प्रेरणा देने का प्रयास किया है .. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले सबसे युवा राइडर भी बन गए हैं। राजू जाट की इस राइड का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि एवं हेलमेट जागरूकता रहा है।

आओ हम सब मिलकर साक्षी बने इस साहसिक युवा राइडर के बीकानेर वापसी प्रवेश पर स्वागत राइड एवं सम्मान प्रदर्शन के। राजू जाट बुधवार 23 अगस्त 2017 की शाम लगभग 5 बजे नोखा रोड़ से बीकानेर में प्रवेश करेंगे। राजू जाट को जोधपुर- जयपुर बाईपास मोड़ से बीकानेर शहर में एक Welcome Ride के साथ लेकर आएंगे।

इस Welcome Ride हेतु Dress Code सफेद शर्ट/ टी शर्ट एवं नीली जींस रहेगा। अपने किसी भी Two Wheeler एवं हेलमेट के साथ इस Welcome Ride में जुड़ कर इस ऐतिहासिक पल में अपना योगदान दें।

निवेदक-

19BHP India

Bikaner Cityblog

Photo of Royal Enfield Riders Bikaner group
Royal Enfield Riders Bikaner
See more events